बियर बार के खिलाफ तहसील आ धमके बैजनाथ के ग्रामीण

0
1274

बोगेश्वर। गरुड़ कत्यूर घाटी के बैजनाथ में बियर बार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बियर बार के खिलाफ बैजनाथ के ग्रामीण तहसील कार्यालय आ धमके और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैजनाथ में बियर बार खोला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैजनाथ के पास डंगोली रोड में पुराने स्थान पर बियर बार खोले जाने की सुगबुगाहट से बैजनाथ की महिलाएं और ग्रामीण भड़क गए हैं। बैजनाथ के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष सूरज बिष्ट और महिला मंगल दल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया। उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों व महिलाओं ने कहा कि कुछ शराब माफिया बैजनाथ-ग्वालदम हाई-वे पर बियर बार खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आईटीआई स्थित है। कुछ दूरी पर प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर है। यहां से प्रतिदिन कई महिलाएं अपने खेतों को आती-जाती हैं। सैकड़ों स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बियर बार खुलने से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा और आए दिन अशांति का माहौल कायम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बियर बार खोले जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां पर बियर बार खोलने की कोशिश की गई तो महिलाएं व ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मामले में उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि बैजनाथ के ग्रामीणों की भावना का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन जन भावना का सम्मान करता है। जनता के हित के विपरीत कोई कार्य नहीँ किया जाएगा और न ही किसी को इजाजत दी जाएगी। यहां पर बियर बार नहीँ खुलने दिया जाएगा। प्रदर्शन में कमला देवी, पूजा देवी, गीता देवी, पानुली देवी, राजेंद्र गिरी, धीरज पुरी, दीपक गिरी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।