ऋषिकेश – नरेन्द्रनगर में ताछला-नौर-मलास मोटर मार्ग निमार्ण कार्य विश्व बैक खण्ड़ नई टिहरी के अधिकारियों के लापरवाही के कारण लगातार विवादों में आ रहा है, ग्रामीणों ने आज निर्माणाधीन मोटर मार्ग में काम रूकवा दिया, और मोटर मार्ग पर कई घटों तक धरना दिया, ग्रामीण आज सुबह से ही ऋषिकेश-टिहरी हाई-वे जाम करने भारी संख्या में पहुचे थे जिसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन कृर्षि मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हाई-वे का जाम स्थगित कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि विश्व बैक खण्ड़ नई टिहरी द्वारा ताछला-नौर-मलास मोटर मार्ग निमार्ण कार्य की जद में आए उनके खेतों घरो का मुआवजा नही दिया जा रहा है, वही ग्रामसभा की कई रास्ते, पेजयल लाईने और पुस्ते भी सड़क निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन विश्व बैक खण्ड़ नई टिहरी के अधिकारीयों ने पहले तो ग्रामीणों को झूठे आश्वासन दिया और अब ग्रामीण और ग्रामसभा को किसी भी प्रकार के मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है।