डंपिंग जोन बनाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना

0
872

चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के तपोवन में बन रही जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री संस्था एनटीपीसी ने ढाक गांव के सामने मक डंपिंग जोन बनाने के विरोध में ढाक के ग्रामीणों ने एनटीपीसी के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

ढाक की क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्या देवी कहना है कि एनटीपीसी द्वारा परियोजना के लिए बनायी जा रही टनल का मक गांव के समीप डंपिंग किया जा रहा है, जिससे आय दिन पूरे गांव में धूल ही धूल हो रही है। साथ ही स्कूल में बच्चों को पढ़ने में भी दिक्कतें आ रही हैं।

जबकि पूर्व में भी ग्रामीणों ने इस संबंध में कंपनी प्रबंधकों से बातचीत की थी लेकिन उनकी एक न सुनी गई जिससे ग्रामीणों को धरना देने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गांव के पास से मक को हटा कर अन्य स्थान पर नहीं ले जाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।