ग्रामीणों ने बद्रीनाथ के विधायक को दिखाये काले झंडे

0
627

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ में चल रहे ग्राम प्रधानों व पैनखंडा संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों ने बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के जोशीमठ पहुंचने पर उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उनके विरोध में नारेबाजी की।
बुधवार को क्षेत्रीय विधायक जोशीमठ में ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर तथा चार गांवों के ग्रामीणो द्वारा उनके गांव को नगर पालिका में सम्मिलित किये जाने के विरोध में एक लंबे समय से चल रहे आंदोलन के आंदोलनकारियों से वार्ता करने के लिए जब जोशीमठ पहुंचे तो आंदोलनकारियों ने गुस्से में उन्हें वापस जाओ के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाये। विधायक को आखिरकार ग्रामीणों से बिना वार्ता किये ही