दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने लगाई रिकार्डों की झड़ी

0
769

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारतीय टीम ने 5-1 से जीत ली है। टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में गजब का प्रदर्शन किया। खासकर कप्तान विराट कोहली ने रिकार्डों की झड़ी लगा दी।


कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के उन्हीं के घर में किसी एक द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने श्रृंखला में तीन शतक और दो अर्धशतक सहित 558 रन बनाए और सलामी बल्लाबेज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे।

इसके अलावा कोहली ने बतौर कप्तान किसी भी एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बैली को पीछे छोड़ा। बैली ने 478 रन बनाए थे।

एक एकदिवसीय श्रृंखला में 3 शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ़ दूसरे कप्तान हैं। 49 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने भारत को 38 जीत दिलाई है और 10 मुक़ाबलों में टीम को हार मिली है और एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है।