ओसामा बिन लादेन पर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

0
631

‘रंगून’ के बाद विशाल भारद्वाज निर्देशन के मैदान में वापसी की तैयारियां कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, विशाल की अगली फिल्म ओसामा बिन लादेन पर होगी, जिसके लिए ‘ओटाबाबाद’ टाइटल रजिस्टर्ड कराया गया है। पाकिस्तान के इसी शहर में अमेरिकी कमांडो ने कार्रवाई करते हुए ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

जानकारी के अनुसार, विशाल की फिल्म ‘द एक्सिल’ नाम के उपन्यास पर आधारित होगी, जिसे ओसामा बिन लादेन और उसके संगठन अल कायदा पर इनसाइड स्टोरी के तौर पर लिखा गया था। इसके लेखक कैथी स्काट क्लार्क और एंड्री लेवी हैं। विशाल ने फिल्म बनाने के लिए इसके अधिकार खरीदे हैं और जल्दी ही वे इस पर काम शुरु करने जा रहे हैं।

बतौर निर्माता विशाल इस वक्त दो फिल्मों की योजनाओ पर काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी में बनने जा रही इन फिल्मों में से एक फिल्म में इरफान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी काम करेगी, जो पहले पीकू में काम कर चुकी है। इसका निर्देशन उनके सहयोगी रहे हनी त्रेहन करेंगे। दूसरी फिल्म कामेडी होगी, जिसमें नवाजुद्दीन होंगे।