दून के ”विशेष भृगुवंशी” बने इंडिया बास्केटबाल टीम के कप्तान

0
745

ओएनजीसी देहरादून के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी को ब्रिक्स गेम्स 2017 के लिए भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में ओएनजीसी के दो और खिलाड़ियों यादवेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह को भी जगह मिली है।

विशेष भृगुवंशी इस साल सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम के कप्तान भी थे। बेहतर फार्म में चल रहे विशेष पर एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

चीन में 17 से 21 जून तक प्रथम ब्रिक्स गेम्स का आयोजन होगा। भारतीय बास्केटबॉल टीम के विशेष प्रशिक्षण के बाद ब्रिक्स गेम्स के लिए टीम की घोषणा की गई। जिला बास्केटबॉल संघ की सचिव शैलजा असवाल ने बताया कि तीनों खिलाड़ी चीन के लिए रवाना हो गए हैं। पहली बार चीन में हो रही ब्रिक्स चैंपियनशिप में राउंड रॉबिन लीग के आधार पर मुकाबले खेली जाएंगी।