विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के साथ आयोजित की जाएगी सांस्कृतिक संध्या

0
608
फोटोः कृष्मा रावत

विश्वकर्मा पूजा समिति दवरा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव 2017 की तैयारियां अब तेज हो चुकी है इसी कड़ी में विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष संभू पासवान ने पत्रकार वार्ता कर आयोजन के बारे में जानकारी दी। आपको बता दे की विश्वकर्मा पूजा समिति पिछले 30 वर्षों से बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा महोत्सव आयोजित कराती आ रही है, जिसमें ऋषिकेश और आसपास के सभी शिल्पकार अपनी भागीदारी देते हैं।

मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष संभू पासवान ने बताया की 17 सितंबर रविवार को सुबह 9:00 बजे से पूजा व हवन शुरू कर दिए जाएंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें पंडित रितेश पांडे अपनी प्रस्तुति देंगे इसके अलावा हिंदी और गढ़वाली भजनों के कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे, साथ ही उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।