वृक्षारोपण सम्मेलन में विवेक ओबेराय को महाराष्ट्र सरकार की ओर से आमंत्रण

0
641

महाराष्ट्र सरकार ने राज भवन में वृक्षारोपण सम्मेलन का आयोजन किया था, इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव, क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर,और अभिनेता विवेक ओबेराय मौजूद थे। सम्मेलन में 2019 तक 50 करोड़ पौधे लगाए जाने और नदियों के संरक्षण के मिशन को उजागर किया गया।

राज्य के वन विभाग के अनुसार, यह देश में इस तरह का पहला वृक्षारोपण सम्मेलन था। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2017 को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राज्य में 5.43 करोड़ पौधे लगाए गए थे। इस कार्यक्रम में अभिनेता विवेक ओबेराय ने हिस्सा लिया था। इसिलिए रविवार में हुए खास कार्यक्रम में विवेक ओबेरॉय को महाराष्ट्र सरकार की ओर से विशेष आमंत्रण भेजा गया था। विवेक ओबेराय कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस खास सम्मेलन में आमंत्रित करने पर उनको अच्छा लग रहा हैं। हमने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हाल ही में करीबन पांच करोड से भी अधिक पौधे लगाए थे।