सौ वर्ष की उम्र पार करने वाले वोटरों को किया जाएगा सम्मानित

0
642

(गोपेश्वर) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकाकरी आशीष जोशी ने बताया कि 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के सभी तहसील, मतदेय स्थल, शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही सौ वर्ष से अधिक की आयु पार करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। 


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एवं इससे पूर्व विभिन्न स्तरों पर व्यापक रूप से आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विधिवत आयोजन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने तथा मतदाता दिवस के सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि नोडल अधिकारियों की ओर से कालेजों में की गई लिटरेसी क्लब की स्थापना से प्रत्येक क्लब के सदस्यों के बीच मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर प्रतियोगिता करायी जाए तथा 100 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’सुगम निर्वाचन’’ को मध्येनजर दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को चिह्नित मिलेनियम वोटर्स को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत करने तथा राष्ट्रीय निर्वाचन क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाय। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व युवा मतदाता महोत्सव के माध्यम से शिक्षण संस्थानों, समुदायों में ईएलसी क्लब की लांचिग सेरीमनी मनाकर तथा सेना दिवस पर सेवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल किया जाय।