काशीपुर: आस्था के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता

0
748
काशीपुर में लगने वाला मां बाल सुन्दरी के चैती मेले में जहां बडी संख्या में भक्तजन दर्शनों के लिए उमड रहे हैं, वहीं मेला प्रबन्धन द्वारा भीड जुटाने के लिए कई हथकण्डे अपनाये जा रहे हैं। मेले में मेजिक शो के पोस्टर लगाकर अश्लीलता परोसी जा रही है। और अश्लीलता की आड में मेले की चकाचौधं बडाने के साथ ही जमकर पैसा कमाया जा रहा है।
धार्मिक रुप से लगने वाले इस मेले में पहले भी डांस पार्टी का विरोध हो चुका है, लेकिन इस बार मेजिक शो की आड में परोसी जा रही अश्ललीता से जहां भीड बटोरी जा रही हैं वहीं प्रशासन भी आंखे मूंदे ये पुरा तमाशा देख रहा है, जबकि किसी के द्वारा अभी तक इस ओर कार्यवाही करने की जहमत तक नहीं उठाई गयी है।
वहीं इस बारे में मेला प्रबन्धन हो या प्रशासन कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है।