वीवीआईपी ड्यूटी में लगाए वाहनों का भुगतान नहीं, मालिकों ने भीख मांगकर जताया विरोध

0
909

हरिद्वार। चुनाव व वीवीआईपी ड्यूटी में लगाए गए वाहनों का भुगतान अब तक नहीं होने से नाराज वाहन स्वामियों ने ट्रांसपोर्टर यूनियन के बैनर तले कटोरा हाथ में लेकर भीख मांग कर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को विधानसभा चुनाव व वीआईपी डयूटी में लगाए गए काॅमर्शियल वाहनों का भुगतान किए जाने की मांग कर रहे वाहन स्वामी ललतारौ पुल चौक से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। बकाया भुगतान कराए जाने के लिए सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के बाद यूनियन के अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने बताया कि चुनाव डयूटी व वीआईपी डयूटी में काॅमर्शियल वाहनों को जबरन लगा दिया जाता है, जिनका लाखों रुपए का भुगतान लंबे समय से बकाया चला आ रहा है। इतना ही नहीं, चालकों का टीए व डीए का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया। कई बार प्रशासन से भुगतान कराने की मांग की गयी लेकिन हर बार बजट नहीं होने का हवाला देकर टाल दिया जाता है।
चन्द्रकांत कोठारी ने बताया कि सरकारी अधिकारियों का वेतन समय पर मिल जाता है लेकिन ट्रांसपोर्टर को बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा है। मंदी की मार झेल रहे वाहन स्वामियों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के दौर में वाहन स्वामी व चालकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ए.आर.टी.ओ. वाहनों को अधिग्रहीत कर लेते हैं लेकिन भुगतान के मामले में अपने दायित्व का पालन नहीं करते हैं।