सड़क पर दीवार लगाने से मार्ग छह घंटा बाधित

0
837

गोपेश्वर, चमोली जिले के पलेठी मोटर मार्ग पर ग्रामीण मातवर सिंह के दीवार लगाये जाने से छह घंटे तक मोटर मार्ग बाधित रहा। जिसे बाद में लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता के बाद खोल दिया गया है।

सोमवार को पलेठी के ग्रामीण मातवर सिंह ने सड़क के बीचों बीच दीवार बना दी। उनका आरोप है कि उन्होंने पूर्व में सड़क के लिए जिस खेत को दिया था उस खेत में लोनिवि ने स्कवर बना कर सडक पास करनी थी। लेकिन विभाग अब उस खेत पर स्कवर बनाये बिना उनके दूसरे खेत से वाहन ले जा रहा है। जबकि यह व्यवस्था स्कवर बनाये जाने तक के लिए की गई थी लेकिन विभाग छह साल से स्कवर नहीं बना रहा है।

सड़क पर के बीचों बीच स्कवर बनने से वाहनों की आवाजाही ठप होने पर प्रधान धरकोट लोकेश तोपाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से मातवर सिंह की दूरभाष पर वार्ता करवायी जिस पर अधिशासी अभियंता ने 16 फरवरी को पलेठी पहुंच कर स्कवर का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद सड़क को खोला गया।

मातवर सिंह का कहना है कि यदि 16 तारीख तक स्कवर का कार्य शुरू नहीं होता है तो वे पुनः अपने खेत का मार्ग बंद कर देंगे।