तो ये दीवार बतायेगी उत्तराखंड के रणबांकुरों की कहानियां

0
723

राज्य की पहली शौर्य दीवार देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में स्थापित कर दी गई है। पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज दीवार का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पयर्टन विभाग भी राज्य के प्रमुख पयर्टक स्थलों पर इस तरह की दीवारें स्थापित करवाएगा।

केंद्र सरकार के विद्या वीरता अभियान के तहत यह शौर्य दीवार बनाई गई है। रविवार को बारिश के बीच पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज ने शौर्य दीवार का लोकार्पण करते हुए कहा कि शौर्य दीवार देश के महान वीरों के जीवन, वीरता और बलिदानों की जानकारी युवाओं और आमजन तक पहुंचाने में कारगर रहेंगी, पयर्टन विभाग भी इस तरह के प्रयास करेगा। ग्राफिक एरा ग्रुप के मुख्य संरक्षक आरसी घनशाला ने कहा कि यह नई परंपरा की शुरूआत है, जिसे सभी नमन करेंगे।

कुलपति डॉ. एलएमएस पालनी ने बताया कि ग्राफिक एरा में लगी दीवार में दो विक्टोरिया क्रास विजेताओं और 21 परमवीर चक्र विजेताओं के फोटोग्राफ को उनके जीवन वृत्त के साथ प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर रिटायर मेजर ओपी सोनी, रिटायर ब्रिगेडियर हर्षपति थपलियाल और ब्रिगेडियर वीएन चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला, चांसलर डॉ. आरसी जोशी, महानिदेशक डॉ. वीके तिवारी, एडवाइजर डॉ एके अवस्थी, कुलसचिव एस सी शर्मा, निदेशक (सूचना) डॉ. सुभाष गुप्ता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस रावत, वीके चंद्रा समेत अन्य मौजूद रहे।