शराबबंदी को लेकर अब सामुहिक आत्मदाह की चेतावनी

0
672

शराब की दुकानों को लेकर महिलाों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हो रहे दुकान कुलने के विरोेध के चलते शराब व्यापारियों में जहां हडकम्प है वहीं एक दुसरे को देख हर जगह आंदोलन की चिंगारियां जल रही है। हरिनगर से शराब की दुकान नहीं हटने से आक्रोशित महिलाएं उग्र होने लगी हैं। महिलाओं ने एसडीएम एपी वाजपेयी और एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से मिलकर शराब की दुकान हटाने की मांग की। साथ ही 36 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह और आमरण अनशन शुरू करने का एलान किया है।

ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, ग्राम प्रधान माया तिवारी व ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट के नेतृत्व में दोनों अफसरों से मिलने पहुंचीं महिलाओं का कहना है कि हरिनगर में शराब की दुकान हर हाल में बंद कराकर रहेंगे। दुकान के आगे आंदोलन करते-करते एक पखवाड़े से अधिक समय बीत गया है। एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन जनभावनाओं की सुध नहीं ले रहा है। क्षेत्रवासियों ने 36 घंटे के भीतर शराब की दुकान नहीं हटने पर सड़क जाम, तोड़फोड़ व सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इसके बाद दोनों अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा गया।