लगातार बारिश से गंगा खतरे के निशान के करीब

0
700
rains cause water level in rivers to rise

हरिद्वार। तीर्थनगरी में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर एक बार फिर चेतावनी स्तर 293 मीटर के करीब पहुंच गया है। शाम को गंगा का जलस्तर 292.65 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी स्तर 293 और खतरे के निशान 294 मीटर के करीब पहुंच गई है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक गंगा का जलस्तर 292.65 मीटर पर पहुंची है। हरिद्वार में 89, और लक्सर तहसील क्षेत्र में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश फिर हुई तो जलस्तर में इजाफा हो सकता है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी को अलर्ट पर रखा गया है। गंगा के तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सचेत किया गया है। वहीं संबंधित तहसीलों के अधिकारियों को तहसीलवार स्थिति पर नजर रखने की हिदायत देकर एहतियाती उपाय करने को कहा है।