खुड़बुड़ा में जल संकट, 18 हजार लोग प्रभावित

0
724

एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) व जल संस्थान के बीच पटरी न बैठ खाने का खामियाजा स्थानीय निवासियों को झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि राजधानी के कई इलाकों में जल संकट पैदा हो गया है। हजारों लोगों विभागों के तालमेल के अभाव में परेशानियों का समना करने को मजबूर हैं। बीते एक सप्ताह से लाइनों की मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन इसके बाद भी समय से कार्य पूरा न होने के कारण लोग किराए के टैंकर मंगाकर दैनिक कार्यों को पूरा कर रहे हैं।

देहरादून के केंद्र माने जाने वाले खुड़बुड़ा व तिलक रोड क्षेत्र में एडीबी विंग ने तीन साल पहले पानी की लाइन लाइन बिछाई थी। चूंकि, अब आगामी 23 जनवरी को एडीबी विंग का सरकार से अनुबंध खत्म हो रहा है, तो अधिकारियों ने सात दिन पूर्व खुड़बुड़ा स्थित ओवरहेड टैंक से जा रही पुरानी 18 इंच की लाइन को काट टी-प्वाइंट बनाकर अपनी नई लाइन से जोड़ दिया। लेकिन, लाइन काटने पर पानी के बहाव के साथ पूरे क्षेत्र की मिट्टी लाइन में घुस गई। यही नहीं, जब नई लाइन को जोड़ा गया तो पानी के प्रेशर से पुरानी लाइन फट गई, जिससे पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ गई।

शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान
पानी न आने से परेशान लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की। तब जांच में पता चला कि एडीबी विंग द्वारा लाइन तोड़े जाने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हुई है। अब दोनों विभाग लाइन को ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन क्षेत्र की समस्या जस की तस है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि जिन स्थानों पर पानी की किल्लत है, लाइन की मरम्मत कर शीघ्र आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लाइन की मिट्टी ढूंढने में जुटे विभाग
पेयजल लाइन की मरम्मत करने के साथ अब अधिकारी यह पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किस इलाके की लाइन में मिट्टी फंसी है। ताकि उसे निकालकर लोगों तक पानी पहुंचाया जा सके। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि मिट्टी फंसी दो लाइनों का पता चल गया है, जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है।