जलभराव दे रहा बीमारियों का न्यौता

0
635

बारिश के कारण जगह-जगह हुआ जलभराव बीमारियों को न्यौता दे रहा है। डेंगू का डंक भी इस कारण मजबूत होने लगा है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद डेंगू पीडि़तों की संख्या 12 पहुंच गई है। जिनमें सर्वाधिक 09 मामले धर्मनगरी हरिद्वार के हैं।

डेंगू की डंक धीरे-धीरे गहरा होता जा है। इस बार हरिद्वार पर डेंगू का ज्यादा असर दिख रहा है। धर्मनगरी में डेंगू के एक के बाद एक कई मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी 25 वर्षीय युवक और एक भानियावाला के 19 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि, ‘अब तक 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें अधिकांश हरिद्वार से हैं। शहर में डेंगू के जो दो मामले सामने आए हैं उनमें एक कानपुर से लौटा है, जबकि दूसरा दून के बाहरी क्षेत्र का है। डेंगू के मद्देनजर शहर भर में फॉगिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।’

उधर, कई स्कूलों ने अपने छात्र-छात्राओं को स्कूल में पूरे बाजू की शर्ट व पैंट पहनकर आने के निर्देश दिए हैं।