देहरादून समेत राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0
700

मौसम के करवट बदलने के साथ ही उत्तराखंड में वर्षा का क्रम शुरू हो गया। पिथौरागढ़ जिले के तमाम हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान डीडीहाट में दीवार ढहने से मलबा एक घर की छत पर आ गिरा, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि, घर को मामूली नुकसान पहुंचा। वहीं चंपावत, चमोली और देहरादून जनपदों में कहीं दोपहर बाद तो कहीं शाम को झमाझम बौछारें पड़ीं।

उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।

राज्यभर में कहीं आंशिक तो कहीं आमतौर पर बादलों की मौजूदगी बनी रही। पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में गैस गोदाम रोड पर बारिश के दौरान एक पेड़ के उखड़कर गिरने से सुरक्षा दीवार ढह गई। इसके मलबे के साथ ही पेड़ का एक हिस्सा एक घर की दीवार पर गिरा। इससे दीवार को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

इस दौरान घर के भीतर मौजूद परिजनों के चीखने चिल्लाने पर पास स्थित एसएसबी क्वार्टर से जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ व मलबा हटाया।