पहाड़ों में बर्फबारी के आसार तो तराई क्षेत्रों में पसरा कोहरा

0
727

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी और तराई वाले क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।आने वाले दिनों में भी उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक एक बार फिर ठिठुरन बढ़ेगी। तीन पहाड़ी जिलों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना बनी है। वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की ऊंची पहाडिय़ों पर बारिश से लेकर हल्की बर्फबारी हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

गुरुवार की सुबह भी पर्वतीय जनपदों में धूप खिली हालांकि ठंड में कोई कमी नही है। वहीं मैदानी क्षेत्र में हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी में सुबह से ही कोहरा पसरा हुआ है। हालांकि यहां दिन में धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को कोहरे से ठिठुरन बढ़ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। इससे तापमान सामान्य से नीचे रहने से कहीं-कहीं शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ”बिक्रम सिंह के मुताबिक तीन पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में ही बारिश और बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहते हैं। उत्तरकाशी का न्यूनतम तापमान 2.6, मसूरी का शून्य और हरिद्वार का 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।”