मौसम में बदलाव,कहीं बारिश तो कहीं छाए रहें बादल

0
650

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट बदली। उत्तरकाशी, पौड़ी व देहरादून में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आ गई। वहीं, अन्य इलाकों में बादल छाए हैं। उत्तरकाशी में ओजरी गांव के निकट पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के चलते युमनोत्री हाईवे अभी भी खोला नहीं जा सका।

उत्तरकाशी में ओजरी गांव के निकट पहाड़ी से लगातार पत्थर से रहे हैं। इससे युमनोत्री हाईवे सोमवार की शाम से बंद पड़ा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड के साथ ही गंगोत्री यात्रा सुचारु है। वहीं, कुमाऊं मंडल में भी हल्के बादल छाए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। बूंदाबांदी से दून के तापमान में कमी दर्ज की गई। जिससे मौसम सुहावना बना रहा। लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।