29-30 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किया हैपूर्वानुमान। गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में गिरावट आ सकती है।तापमान गिरने से लोगों को मिलेगी राहत। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल रहे और उससे पहले मौसम ने करवट बदल ली है और आने वाले कुछ दिनों में राज्य का तापमान कम रहेगा और मौसम सुहावना होगा।
गर्मी के लिहाज से राज्य में अगले 10 दिन तक राहत भरे रहेंगे। मौसम ने फिर से करवट बदली है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार समेत अधिकांश स्थानों पर बादल घिरने लगे हैं। वहीं रुड़की में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है। इसके बाद 29 अप्रैल से फिर वर्षा और थंडर स्टाम की संभावना बन रही है। मौसम के इस रुख के चलते कम से कम छह मई तक तापमान सामान्य के करीब रहेंगा।मौसम की बदली करवट के बाद सूबे में चढ़ते पारे पर लगाम कसी है।
गर्मी के लिहाज से राज्य में अगले 10 दिन तक राहत भरे रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में फिर से वर्षा और थंडर स्ट्रॉम (गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि व आंधी-तूफान) की संभावना है। मौसम के इस रुख का असर अगले 10 दिन तक बना रहेगा, जिससे पहाड़ और मैदान, दोनों ही जगह तापमान सामान्य रहने के साथ, गर्मी से राहत मिलेगी ।मौसम के इस रुख के चलते कम से कम छह मई तक तापमान सामान्य के करीब ही रहेंगे। हालांकि बादलों की मौजूदगी के बीच बुधवार को बदरा शांत रहे, लेकिन गुरुवार को इनके बरसने की संभावना है।
भले ही पारे में कुछ गिरावट आई हो, लेकिन गर्मी खूब पसीने छुड़ा रही है। घंटाघर के आसपास भी सन्नाटा सा पसरा नजर आया, जबकि आमतौर पर यहां जाम की स्थिति होती है। दोपहर में लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिव समझा और जो बाहर निकले भी वो छाते से खुद को धूप से बचाते नजर आए।