पहाड़ों पर आफत की बारिश, 32% हुई सामान्य से ज्यादा बारिश

0
963

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 मई से वर्षा की संभावना जताई थी और पहाड़ में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। इसके चलते पहाड़ों में  मार्च से अब तक करीब 32 प्रतिशत प्री माॅनसून की बारिश ज्यादा हुई है। इससे राज्य में सामान्य से अच्छे मानसून की उम्मीद बन गई है। मानसून के राज्य में 20 जून के आसपास दस्तक देने की उम्मीद है।

ये आंकड़ें पिछले साल के मुकाबले में बेहतर हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य में मानसून के अच्छे होने की उम्मीद की जा सकती है। हांलाकि बे मौसम हुई इस बरसात से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। राज्यभर मे कियानों को बारिश और ओलो की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। एक अनुमान के मुताबिक राज्यभर में अब तक करीब 100 करोड़ की फसल को नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी सूबे में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल रहेंगे और कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।