उत्तराखंड में दो दिनों तक बना रहेगा धूप-छांव

0
685

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित राज्य-भर में शनिवार को धूप-छांव का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 मार्च तक मौसम इसी तरह बना रहेगा, जबकि 12 मार्च को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। आगे भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे मैदानी क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि ठंड का सीजन अब खत्म हो गया है लेकिन आसमान में बादल और हवा चलने के कारण सुबह और रात में ठंड रहेगा, जबकि दोपहर में ठंड कम रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार तक बादल और धूप दोनों देखने को मिलेगा। सोमवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आसमान में ज्यादा बादल घिरे रहेंगे, जिससे बारिश की संभावना हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम समान्य बना रहेगा।