वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव

0
960

पारे की उछाल के बीच उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फ गिरने की संभावना है। एक व दो मार्च को यह सिलसिला कुछ तेज हो सकता है। जाहिर है, इससे पारे पर अंकुश लगने के साथ ही मौसम खुशुनमा बना रहेगा।
ज्ञात है कि सूबे में इन दिनों पारा उछाल भर रहा है। राज्यभर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है। सोमवार को ही लें तो देहरादून में अधिकतम पारा पांच डिग्री की उछाल के साथ 28.1 डिग्री रहा। ऐसी ही स्थिति मुक्तेश्वर की भी रही। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर रुख कर रहा है। इसके कारण ही पारे में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि आज राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। उन्होंने बताया कि आज सूबे में आंशिक तौर पर बादल रहेंगे। रात्रि में गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों पर बर्फ गिर सकती है।
उन्होंने बताया कि एक व दो मार्च को राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। तीन मार्च को दोपहर या शाम से मौसम खुलने के साथ ही तापमान भी सामान्य के करीब आने लगेंगे।