लंदन में बैठकर डॉक्टर की पत्नी से ठगे 36 लाख

0
645

ऋषिकेश। लंदन में बैठकर कुछ लोगों ने ऋषिकेश के एक डॉक्टर की पत्नी को नेटवर्किंग के माध्यम से पार्टनर बनाने का झांसा देकर 36 लाख रुपये ठग लिए। साथ ही एक दर्जन और लोग भी इस गिरोह का शिकार हुए हैं।

मंगलवार को थाना कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी प्रवीण सिंह कोशियारी ने बताया कि चिकित्सक रहे स्व. केपी सिंह की पत्नी सुधा सिंह निवासी देहरादून रोड को लंदन से नेटवर्किंग के माध्यम से एक व्यक्ति ने व्यापारिक पार्टनर बनाए जाने के लिए फ्रेंडशिप भेजी थी। बीज का व्यापार करने के लिए साझीदार बनाने की बात कही गई। तय हुआ कि 30 ग्राम के पैकेट की कीमत 30 हजार रुपये होगी और बाजार में यह काफी मुनाफे के साथ बेचा जाएगा। इसके लिए उन्होंने कुछ और लोगों को भी अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद जून से अब तक करीब 36 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इस बीच उनके पास 20 पैकेट भेजे गए थे। व्यापार को अच्छा देखकर उन्होंने शहर के अन्य लोगों को भी इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बाद में पता चला कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी का है। कुछ दिन बाद बीज आने बंद हो गए। इस मामले में एक महिला भी है और नाइजीरिया से जुड़े इस गैंग में फ्रंट हैंड ली, मार्क एंडरसन, अमृतवारी का नाम सामने आया है। पुलिस ने सुधा सिंह की तहरीर पर जांच प्रारंभ कर दी है।