गंगा को स्वच्छ रखने के लिये पौधरोपण करेंगे यह गाँव

0
689

केन्द्र सरकार और नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा के तत्वावधान में गंगा के बहाव वाले 5 राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक सघन पौधरोपण अभियान के संचालन के साथ ही युवा और आम जनता संकल्प पत्र भर कर गंगा की स्वच्छता की शपथ लेगें।

इस आशय की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डॉ योगेश धस्माना ने बताया कि इसी अभियान के तहत जनपद चमोली में गंगा किनारे बसे 30 गांवों का चयन किया गया है जहां पर इस अभियान को संचालित किया जा रहा है।

बताया कि जनपद चमोली में देवाल के देवसारी, जोशीमठ के उर्गम, पाखी, सलूड़ डुंग्रा, कर्णप्रयाग के कालेश्वर, पोखरी के जौरासी, नारायणबगड़ के डुंग्री कडाकोट थराली के रतगांव, दशोली के मंडल, सोनला आदि स्थानों पर फलदार, औषधीय और भू-क्षरण को रोकने वाले पौधों का रोपण कर गंगा स्वच्छता और वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया है। उन्होने बताया कि अब तक नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन हजार से अधिक पौधों का रोपण कर लिया गया है। बताया कि लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाये जा रहे है।