तलाक देने पर अड़ा शराबी पति,पत्नी ने सिखाया सबक

0
849

रुद्रपुर, शक के चक्कर में एक पति ने अपनी 15 साल की व्याहता को तलाक देने का फैसला कर लिया। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीट भी डाला, समझा कर थकी पत्नी ने अब पति के होश ठिकाने लगाने के लिए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया, हालांकि पुलिस कस्टडी में शराबी पति अपने तलाक के फैसले पर अड़ा हुआ है।

मूलरूप से बरेली की रहने वाली पूजा की शादी की 15 साल पहले भदईपुरा निवासी शिशुपाल से हुई थी। जिससे उनको दो बच्चे संजय व शिवम है। शिशुपाल सिडकुल स्थित आटो लाइन कंपनी में काम करता है। घर की माली हालत ठीक नहीं है। जिससे घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए पूजा ने भी काम करने का फैसला ले लिया और वह भी डोलपिन कंपनी में काम करने लगी। कुछ दिन तो सब ठीक चला, लेकिन बीतते समय के साथ शिशुपाल अपनी पत्नी पर शक करने लगा। उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से नाजायज संबंध है। इस शक ने परिवार में कलह मचा दी और आए दिन घर में झगड़े होने लगे।
इसी बात को लेकर बीते रोज भी शिशुपाल ने अपनी पत्नी को पीट डाला। इससे नाराज पत्नी ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस शिशुपाल को थाने उठा लाई। सुबह पत्नी भी तहरीर लेकर पुलिस के पास जा पहुंची। पूजा का आरोप है कि पति केवल शक की वजह से उसे तलाक देने पर अड़े है। जबकि उसका किसी के साथ कोई संबंध नहीं है।
पति की ही वजह से वह काम छोडऩे को भी तैयार हो गई, लेकिन पति के दिमाग से शक का कीड़ा नहीं निकला। इधर पुलिस हिरासत में भी शिशुपाल पत्नी पर इल्जाम लगाता रहा और तलाक देने की बात पर अड़ा रहा। थाने में शिशुपाल पुलिस पर भी पूजा से मिलीभगत का आरोप लगाता रहा।