विश्व संवाद केन्द्र में घुसा बिज्जू

0
636

शहर के राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केन्द्र में बिज्जू (जंगली जानवर) के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने असका बिज्जू पकड़ लिया और उसे मालसी के जंगल में छोड़ दिया।

विश्व संवाद केन्द्र प्रमुख सतेन्द्र ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे उनके कमरे में एक बिज्जू घुस आया। वह सीधे कुर्सी पर बैठ गया। उसे भगाने का प्रयास किया तो वह उनकी ओर झपट पड़ा। फौरन मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।

सुबह वन क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर वन विभाग की एक टीम पिंजरे के साथ मौके पर पहुंची। आधा घंटा के रेस्क्यू में बिज्जू को पकड़कर वन विभाग की टीम उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ आई।