रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शीतकालीन ओलंपिक का हुआ शुभारम्भ

0
830

नई दिल्ली, दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शीतकालीन ओलंपिक 2018 की शुरुआत हो चुकी है। इस ओलंपिक में 92 देशों के 3,000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया।

खास बात यह रही कि उत्तर और दक्षिण कोरिया की टीमों ने पहली बार एकीकरण ध्वज के नीचे स्टेडियम में मार्च पास्ट किया। इस मौके पर उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम योंग-नाम और ने और नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग की बहन किम यो जोंग भी मौजूद रहीं। जोंग अपने देश की एथलीट टीम को लीड कर रही हैं।

प्रतियोगिता में भारतीय दल की बात करें तो,भारत की तरफ से ल्यूज एथलीट शिवा केशवन और क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह भारतीय दावेदारी पेश कर रहे हैं। 36 साल के केशवन छठी बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जो उनके करियर के आखिरी ओलंपिक खेल भी है। केशवन के अलावा एल्पाइन स्कायर नेहा आहुजा और हीरा लाल तथा बहादुर गुप्ता (क्रॉस कंट्री स्की) भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।