25 दिसंबर से मसूरी में शुरु होगा विंटर लाइन कार्निवाल

0
853

आने वाले 25 दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ-साथ उत्तराखंड में मनाया जाएगा विंटर लाइन कार्निवाल। मसूरी में आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाने के लिए इसका सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाएगा।

winterline

विकासभवन के सभागार में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने इस महोत्सव पर खर्चे को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि, “कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए बड़े ग्रूपस को भी प्रायोजक बनाया जाए। कार्निवाल का सोशल मीडिया व फेसबुक पर प्रचार-प्रसार कराया जाए।” इस कार्निवाल में उन्होने लीक से हटकर मनाने के निर्देश अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि, “कार्निवाल के अवसर पर विभिन्न राज्यों की शोभायात्रा एवं बैंड का प्रदर्शन भी कराया जाये,” इसमें मसूरी में होटल व्यवसायियों से उन्होने अपेक्षा की है कि जो कलाकार बाहर से बुलाये जायेंगे उनके खाने एवं ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उनके द्वारा वहन की जाये।

कलाकारों को एयरपोर्ट से लाने एवं उन्हे छोड़ने की जिम्मेदारी गढवाल मण्डल विकास निगम करे। अगली बैठक उनके कैम्प कार्यालय में होगी, जिसमें इवैन्ट मैनेजमैन्ट कमेटी, फंड राईसिंग कमेटी एवं प्रचार-प्रसार कमेटियों का गठन किया जायेगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय व वीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी केएस रावत, अध्यक्ष होटल यूनियन मसूरी आरएन माथुर, सचिव होटल यूनियन मसूरी संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।