युवती ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

0
635

कनखल थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाते हुए युवती ने युवक के फ्लैट पर जाकर जमकर हंगामा काटा। कनखल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कनखल के गणेशपुर निवासी एक युवक की कनखल के राजा गार्डन में रहने वाले एक युवती से दोस्ती हो गई। कुछ दिन दोनों की दोस्ती चली, लेकिन इसके बाद खटास आ गई। बताया गया है कि युवक ने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद युवती ने युवक को मोबाइल पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

युवती ने युवक को घर के समीप मिलने की बात कही, युवक वहां नहीं पहुंचा। शनिवार दोपहर को युवती युवक के फ्लैट पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। युवक ने युवती को वहां से जाने के लिए कहा, इस पर युवती वहां से चली गई। रविवार सुबह युवती ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार से मिलकर युवक पर छेड़छाड़, परेशान करने, अभद्रता का आरोप लगाए

पुलिस टीम युवक के घर पहुंची और हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की ओर से मौखिक शिकायत मिली है, तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।