काशीपुर में फैक्ट्री सुपरवाइज़र पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

0
785
 काशीपुर की एग्रोन फैक्ट्री में काम करने वाली एक मजदूर युवती ने सुपरवाईजर पर शोषण का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा काटा। युवती का आरोप है कि सुपरवाईजर द्वारा मनमानी की जाती रही है, जिसके चलते पिछले चार माह से वह ब्लेक मेल कर रहा था और लगातार गंदे मेसेज कर युवती के साथ गलत सम्बन्ध बनाने की बात करता था। उसकी बात ना मानने पर युवती को पहले तो फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया गया और जब युवती ने इसकी शिकायत की तो किसी ने कोई सुनवायी नहीं की।
तंग आकर युवती ने पहले तो गेट पर हंगामा काटा, फिर पीडित युवती की बहन भी मौके पर पहुंच गयी और फैक्ट्री के सामने जमकर गालीगलोच देने लगी। वहीं हंगामे की सूचना पर पुलिस मौैके पर पहुंची जहां आरोपी युवक से अभी पुलिस ने बात करना शुरु ही किया था कि मौके पर जमा भीड ने आरोपी युवक पर जमकर हाथ साफ किया। यही नहीं बीच बचाव में आयी एक महिला को भी इस आक्रोश का सामना करना पडा और पीडित युवती के साथ ही उसकी बडी बहन ने महिला की भी जमकर धुनाई कर डाली।
मामला काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के मण्डी चौकी का है, एक सिपाही ही पुरे हंगामे के बीच पहुंचा। जहां पुलिस के सामने ही पुरा बवाल चलता रहा, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बने जनता के आक्रोश के सामने बेबस नजर आयी। वहीं दो तीन घण्टे बाद थाने से पहुंचे पुलिस बल ने आरोपी युवक और पीडित युवती को थाने ले जाकर किसी तरह से विवाद को शांत किया, जहां युवती ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।