एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

0
624

गोपेश्वर। एटीएम बदलकर ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से एटीएम कार्ड तथा 26 हजार रूपये भी बरामद किया। महिला को अदालत में पेश किया गया।

सेवानिवृत्त जिला पुर्ति अधिकारी तोता राम पंत की तहरीर के अनुसार एक महिला द्वारा उनके एटीएम बदल कर 65 हजार रूपये उड़ा लिये है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एटीएम की फुटेज के आधार पर एक स्थानीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली हरवंश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही महिला की पहचान कर ली गई। मंगलवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से बदला हुआ एटीएम कार्ड व 26 हजार रूपये बरामद हुए है। महिला को अदालत में पेश किया गया। पुलिस की इस तत्परता पर एसपी चमोली ने ढाई हजार व डीआईजी गढ़वाल ने पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।