बच्चा चोर महिला सीसीटीवी में कैद

0
633

रुद्रपुर के गल्ला मंडी क्षेत्र में एक महिला तीन महीने के बच्चे को चुराकर फरार हो गर्इ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित भगत सिंह चौक निवासी सोनू रंधावा गल्ला मंडी में मुनीम है। सोनू ने बताया कि उसके ममेरे भाई की मौत हो गई थी और वह अपनी पत्नी पिंकी के साथ अपने भार्इ की अंतिम यात्रा में शामिल होने चले गए। जबकि किराएदार महिला के पास अपने तीन महीने के बेटे हरमन को छोड़ गए। वहीं किरायदार दिव्या ने बताया कि इसी बीच एक महिला आई और बच्चे को मां-पिता के पास छोड़ने की बात कहकर बच्चे को ले गई।

सूचना मिलते ही बाजार चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक महिला बच्चे को ले जा रही है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुट गर्इ है।