होटल में युवती ने की खुदकुशी

0
541

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से सम्पर्क का प्रयास कर रही है। होटल रजिस्टर में लिखा मोबाइल नम्बर पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइट नोट प्राप्त नहीं हुआ है।

शुक्रवार की रात एक लड़की होटल शिव गंगा में आकर रुकी थी। होटल में उसने अपना नाम व पता शिल्पा भटनागर निवासी मुरादाबाद यूपी लिखवाया था। बताया जा रहा है कि लड़की का असली नाम और पता कुछ और है। कारण की होटल रजिस्टर में जो मोबाइल नम्बर उसने लिखवाया था, वह गलत बताया जा रहा है। लड़की के खुदकुशी करने का पता तब चला जब उसने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उसके होश उड़ गए। लड़की पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भर जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।