महिला पुलिस खिलाडी को अंडर 75 किलो में मिला तीसरा स्थान

0
731

वुशु एशोसिएशन आफ इण्डिया द्वारा असम राइफल के पर्यवेक्षण में 26th सीनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप (महिला एवं पुरूष) का आयोजन में दिनांक 10th अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक लैटकोर शिलांग में किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद देहरादून से महिला पुलिस खिलाडी मनाली राठी द्वारा भी उत्तराखण्ड़ पुलिस की तरफ से अंडर 75 kg में प्रतिभाग किया गया जिसमे महिला खिलाडी मनाली राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

एसएसपी महोदया ने महिला पुलिस मनाली राठी का उत्साह वर्धन कर उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी|