महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

0
698

चमोली जिले के विकास खंड घाट के बांजबगड़ की एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बांजबगड़ की रहने वाली रोशनी देवी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, बताया जा रहा है कि महिला पिछले एक साल से अपने मायके बांजबगड़ में रह रही थी।  

घाट के कुरुड़ में चल रहे नंदा लोकजात कार्यक्रम देखने के लिए घाट बाजार आयी थी लौटते वक्त उसे किसी कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर में चोट आ गई। उसके भाई ने उसका एक प्राइवेट क्लीनिक में उसके पैर पर पट्टी करवायी तथा महिला के पति ने अपने वाहन से महिला और उसके भाई को बांजबगड़ छोड़ा।

महिला ने घर पर पहुंच कर दूसरे कमरे में जाकर जहर खा लिया, उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी घाट लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्ष हसवंश सिंह, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने महिला के मायके पक्ष से पूछताछ भी की मगर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।