सड़क के अभाव में बीमार महिला ने रास्ते में तोड़ा दम

0
668

उत्तराखंड के जनपद चमोली के विकास खंड घाट के सुदुरवर्ती गांव कनौल की एक बीमार महिला ने सड़क के अभाव में अस्पताल लाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कनौल गांव की केसरी देवी पत्नी स्व. केदार सिंह की शुक्रवार की सांय को पेट में दर्द होने लगा, जो धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया। कनौल गांव में सड़क नहीं होने के कारण उनके पुत्र जसपाल सिंह ने अपने एक अन्य साथी के साथ कुर्सी की डोली बना कर अपनी मां को कंधे पर रखकर घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में उपचार के लिए लाने लगे। कनौल गांव से मुख्य सड़क मार्ग 12 किमी दूर है, पैदल मार्ग की भी हालत बुरी है। ये दोनों युवक किसी तरह से उन्हें चिकित्सालय लाने का प्रयास कर रहे थे कि रास्ते में मछीगाड के पास महिला ने दम तोड़ दिया और उसे फिर मृत अवस्था में घर वापस ले गये।

सड़क बनी होती तो बच जाती जान
कनौल गांव जो कि मुख्य सड़क मार्ग से 12 किमी दूर है। यहां आने जाने वाला पैदल मार्ग भी खस्ता हालत में है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह ने बताया कि ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर एक लंबे समय से शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे है लेकिन अभी तक सड़क बनने की दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनके गांव में सड़क बनी होती तो केसरी देवी की जान बच सकती थी।