राफ्टिंग के दौरान रैपिड में गिरी महिला, मौत

0
1223

ऋषिकेश, ऋषिकेश में एक महिला की डूबने से मौत हो गर्इ। बताया जा रहा है कि महिला अपने दल के साथ राफ्टिंग कर रही थी। इस दौरान शिवपुरी और ब्रह्मपुरी के बीच महिला रैपिड में गिर गर्इ, जिससे उसकी मौत हो गई।

मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक शाम करीब 4 बजे राफ्ट में सवार आठ लोग जब शिवपुरी से लौट रहे थे तो गोल्फ कोर्स रैपिड पर पहुंचे ही चार लोग राफ्ट से नीचे गिर पड़े। उन्हें पानी से निकाला गया और राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने भगवती वर्मन(33 वर्ष) पत्नी अंशुमन वर्मन निवासी लक्ष्मी नगर नई दिल्ली को मृत घोषित कर दिया।