विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत पर हंगामा

0
878

काशीपुर, एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर मृतका के मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

दरअसल कालागढ़ की रहने वाली काजल ने लक्ष्मीपुर पट्टी के रहने वाले रवि ठाकुर नामक युवक से डेढ़ साल पूर्व अगस्त 2016 में प्रेम विवाह किया था । काजल 4 भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी , मृतका का परिवारहाल में मोहल्ला कविनगर में किराये के मकान में रहता है । मृतका काजल की माँ इंदुमाला के मुताबिक़ काजल का सबसे छोटा भाई नौ साल का कृष्णा अक्सरअपनी बहन से मिलने आता था ! कल काजल ने कृष्णा से आज माँ इंदुमाला से मिलने की बात कही थी जिसके बाद उसके माँ से मिलने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी ।

काजल के बड़े भाई पंकज के मुताबिक़ काजल की मौत के बाद भी काजल के ससुरालियों में से किसी ने भी उन्हें किसी भी तरह की कोई इत्तला नहीं दी । काजल की मौत की सूचना अन्य किसी रिश्तेदार ने दी है । मृतका के देवर के मुताबिक़ उसका सुबह पेपर था, वह शौच करने ऊपर जब गया व जब वह नीचे आया तो वहां कमरे में झाँकने पर भाई अकेला सोया हुआ था । पहली मंजिल पर माँ लेटी थी, माँ से उसने भाभी के बावत पूछा तो मां ने नीचे और उससे ऊपर जाकर देखने को कहा ऊपर जाकर कमरे में देखने पर उसने देखा तो काजल फांसी पर झूली हुई थी । मृतका के मायके वालों के मुताबिक़ काजल ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसे मारकर फांसी पर लटकाया गया है !