हाथी ने किया एक महिला को घायल

0
829

पौड़ी, कोटद्वार के मवाकोट वन रेंज के अन्तर्गत कुछ महिला लकडी लेने गई, अचानक एक हाथी ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया। चिकित्सालय से मिली जानकारी के गोरखपुर पोस्ट मवाकोट निवासी बिलोरी देवी पत्नी भरोसे सिंह चौहान उम्र 70 वर्ष का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। वनक्षेत्राकिारी एसपी कर्णवाल ने बताया कि कुछ महिलाएं गाय के लिए चारापत्ती लेने पास के जंगल में गई थीं। ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि हाथी ने एक महिला को घायल कर। विभाग की ओर से महिला को 15 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी गई है। चिकित्सकों का कहना है कि महिला की हालत गंम्भीर बनी हुई है, महिला का इलाज जारी है।