काशीपुर, युवती का अपहरण 

0
671

काशीपुर, होटल में सामान लेने गई युवती को कार सवार बदमाशों ने जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया। युवती के शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की। मगर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।

मूलरूप से ग्राम पुलिंजन, थाना सरधना जिला मेरठ, यूपी निवासी अब्बास अपने परिवार व गांव के कुछ लोगों के साथ मुरादाबाद रोड स्थित एक रिसोर्ट के पीछे ग्राम सरबरखेड़ा में पिछले चार दिनों से रह रहा था। यहां पर रहकर आर्टिफीशियल फूलों से बने बुके बेचकर परिवार का खर्च चलाता है।

गत रात करीब सवा नौ बजे अब्बास की 23 वर्षीय पत्नी मुस्कान रिसोर्ट पर घरेलू सामान लेने गई। जैसे ही वह सामान लेकर वापस होने लगी। इसी बीच मारुती वैन में सवार बदमाशों ने उसे जबरन खींचकर कार में बैठा लिया। युवती के घर ना पहुंचने पर अब्बास का बड़ा भाई शेर अली उसे देखने जा रहा था, तभी उसे मुस्कान की चीख-पुकारने की आवाज सुनाई दी। तब तक बदमाश उसे लेकर मुरादाबाद की ओर लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में भी खलबली मच गई।

साथ ही सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। मगर बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा…।