युवा और महिला मतदाताओं ने बदल दी कई की किस्मत

0
992

राजधानी देहरादून के चुनाव परिणाम में युवा और महिला शक्ति का जमकर सिक्का चला। मतदाताओं के रूप में जहां 64 फीसद से अधिक युवा मतदाताओं का विजन था, तो महिला मतदाताओं ने पुरुषों की अपेक्षा 4.34 फीसद अधिक मतदान कर प्रत्याशियों का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाई।इस चुनाव के आंकड़े गवाह हैं कि जिस सीट पर महिला मत प्रतिशत जितना अधिक रहा, वहां जीत का अंतर भी उसी अनुपात में ऊपर रहा। रायपुर, डोईवाला, कैंट सीट व सहसपुर सीट इसका बात का जीता जागता उदाहरण हैं। वहीं, महिला-पुरुष मत प्रतिशत में सबसे कम अंतर चकराता सीट पर रहा और इसी सीट पर जीत की सुनामी लाने वाली भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि जीत का अंतर मामूली रहा या यूं कहें कि यहां भी महिला मत प्रतिशत अन्य सीट की तरह होता तो शायद परिणाम भी बदले नजर आ सकते थे।
चुनाव में युवा शक्ति की बात करें तो 18 से 39 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 64.3 फीसद रही। मतदान में भी आबादी का यही हिस्सा वोट डालने में आगे रहा। खास बात यह कि इस वर्ष ने प्रत्याशी या पार्टी को उसकी दूरगामी सोच के आधार पर पसंद या नापसंद किया। इस वर्ग ने बिना प्रलोभन में आए वोट डाला और अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया। इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं की अधिकतम् सहभागिता के पीछे चुनाव आयोग की जनजागरूकता के लिए कड़ी मेहनत भी जिम्मेदार है जिसने लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।