गैस न मिलने से गुस्साई महिलाओं ने मार्ग किया ठप

0
830

रसोई गैस की किल्लत से परेशान आक्रोशित महिला उपभोक्ताओं ने मंगलवार को ताकुला-बागेश्वर मोटर मार्ग में जाम लगकर प्रदर्शन किया। इस दौन पुलिस और प्रदर्शनकारियो में नोकझोंक हुई। जल्द ही रसोई गैस मिलने का भरोसा के बाद जाम खोला।

मंगलवार को सभासद प्रकाश जोशी के नेतृत्व में महिलाओं ने ताकुला-बागेश्वर मोटर मार्ग पर जाम लगाया। उन्होंने कहा कि एक महीने से वे रसोई गैस के लिए परेशान हैं और एजेंसी रोज गाड़ी भेजने की बात कर रही है, लेकिन पहुंच नही पाता है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र गौस की आपूर्ति नहीं हुई तो वे बाध्य होकर फिर आंदोलन करेंगे।