शादी मे जाने से किया इन्कार, पत्नी ने खाय़ा जहर

0
832

(काशीपुर) शादी मे जाने से किया इन्कार तो गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली, पति को पत्नी की जिद्द अखरने लगी और पत्नी से कहासुनी हुई, जिसपर पत्नी ने खेत मे छिड़काव करने वाली दवा को घटक लिया और अपनी और अपने होने वाले बच्चे की जीवन लीला को ही समाप्त कर दिया।
काशीपुर में गर्भवती महिला ने पति से कहासुनी पर जहर खाकर खुदखुशी कर ली, महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, काशीपुर के गढीनेगी किलावली में रहने वाले नरेश की एक साल पूर्व ही पूनम नेगी से शादी हुई थी उसकी पत्नी गर्भ से थी, पत्नी की एक विवाह समारोह में जाने की जिद जब पुरी नहीं हुई तो दोनों में काफी कहासुनी हो गयी, खेत में काम करने के दौरान नरेश ने अपनी पत्नी को घर जाने को कहा तो गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने खेत में छिडकाव करने वाली दवा घटक ली, जिससे वो खेत मे ही बेहोश हो गयी, जिसे सरकारी अस्पताल लाया गया मगर उससे पूर्व ही नरेश की पत्नी पूनम की मृत्यु हो गयी थी, वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।