महिला कांग्रेसियों ने रसोई गैस की बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार का फूंका पुतला

0
635

देहरादून। महानगर महिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सलेण्डर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी को लेकर केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार को महानगर कांग्रेस महिला अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस्ले हॉल चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कमलेश रमन ने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में देश के लोगों के साथ जो वादे किये थे, उनमें से कोई भी वादा पूरा नही किया है। उन्होंने मोदी सरकार को उन वादों को याद दिलाते हुए कहा कि वादे पूरे करने के बजाए मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर देश की जनता को चिढ़ाने का काम कर रही है। अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में केन्द्र सरकार 19 बार गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर चुकी है, जिससे कि महिलाओं के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना दूभर हो गया है।
कमलेश रमन ने कहा कि मोदी जी की सरकार सत्ता पर यह बोलकर काबिज हुई थी कि उनकी सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम करेगी तथा महंगाई पर अंकुश लगाएगी परन्तु मोदी जी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क दिखाई पड़ रहा है। महिलाएं आज भी अपने अच्छे दिन की बात जोह रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता में खासकर महिलाओं में केन्द्र सरकार के इन जन विरोधी फैसलों के प्रति काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बाजार में दाल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में महिलाओं के समक्ष अपने सीमित बजट में परिवार का पालन पोषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, कमलेश रमन, चन्द्रकला नेगी, विमला मंहास, अम्बिका, सुशीला प्रधान आदि मौजूद रही।