किट्टी संचालक भाजपा नेत्री का महिलाओं ने किया घेराव

0
682

पंचपुरी में विगत एक सप्ताह से अखबारों की सुर्खियां बन रहा किट्टी प्रकरण के मामले परत दर परत उजागर होने से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलावर की सुबह रानीपुर मोड़ के समीप एक होटल में सैकड़ों महिलाओं ने किट्टी संचालक भाजपा नेत्री शिवांगी त्रिपाठी का घेराव रकम वापसी का दबाव बनाया।

वहीं, किट्टी संचालक ने महिलाओं से रकम लौटाने के लिए चार माह का समय मांग रही थी, लेकिन महिलाओं की भारी भीड़ तुरन्त रकम लौटाने की बात पर अड़ी रही और किट्टी संचालक के विरोध में उतर गई। महिलाओं के बढ़ते विरोध के चलते भाजपा नेत्री शिवांगी त्रिपाठी की घबराहट के कारण तबीयत बिगड़ गई और उसे उपचार के पास के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो सीओ के नेतृत्व में पहुंची तीन थानों की पुलिस भी घटनाक्रम पर नजर रखे रही। विदित हो किट्टी प्रकरण मामले को लेकर डीएम दीपक रावत ने सोमवार को किट्टी संचालक शिवांगी त्रिपाठी को रकम लौटने के निर्देश दिए थे। चेतावनी दी थी कि समय रहते रकम वापस नहीं की गई तो चिटफंड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।