भालू के हमले से महिला घायल

0
625

गोपेश्वर। घास काटने गयी एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। महिला घायल हो गई। उसे काफी चोंटे आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया गया।

घटना चमोली जिले के घाट विकास खंड के रानीहाट गांव की है। परिजनों के अनुसार, शनिवार देर शाम अंजू देवी (30) पत्नी संतोष सिंह गांव के पास जंगल में घास काट रही थी। इसी दरम्यान भालू आ गया और उस पर झपट पड़ा। महिला ने जान बचाने के लिए दराती से भालू पर कई वार किए। आखिरकार भालू भाग गया।