हल्द्वानी में महिलाओं ने शराब के खिलाफ बुधवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते उक्त शराब की दुकान का लाइसेंस तत्काल रद्द करने की मांग की।
बुधवार को चम्बल पुल पर शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने अपना आक्रोश जताते हुए प्रशासन को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब की दुकान को लाइसेंस देने से यहां की आबादी और खासकर महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। दुकान के रहने से महिलाओं का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। पूर्व में भी महिलाओं ने यहां चक्काजाम लगाकर विरोध जताया था। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अगर प्रशासन इस मामले पर चुप्पी बनाए रखता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।